रुद्राक्ष हिंदू देवता भगवान शिव से जुड़ा हुआ हैं एवं आमतौर पर भक्तों द्वारा सुरक्षा कवच के तौर पर या “ओम नमः शिवाय “मंत्र के जाप के लिए पहने जाते हैं। ये बीज मुख्य रूप से भारत और नेपाल में कार्बनिक आभूषणों और माला के रूप में उपयोग किए जाते हैं एवं अर्द्ध कीमती पत्थरों के समान मूल्यवान होते हैं।
दो मुखी रुद्राक्ष देवो के देव महादेव ओर माता पार्वती का प्रतीक माना जाता है | इसेअर्धनारेश्वर भी कहा गया है क्योकि यह महादेव और माता पार्वती का प्रतीक है | यह रुद्राक्ष पहनने से हमे भगवान शिव और माता पार्वती का आशीर्वाद मिलता है |
दो मुखी रुद्राक्षपहनने से पति पत्नी के बीच नित्यदिन होने वाले कलेश से भी छुटकारा पाया जा सकता है |और उनका वैवाहिक जीवन सुखमय हो जाता हैं | तथा शिव पार्वती के आशीर्वाद से संतान सुख प्राप्ति होती है | इससे तरक्की में आने वाली बाधाएँ दूर होती है | दो मुखी रुद्राक्ष का तेज़ बहुत हीअलौकिक होता है | यह रुद्राक्ष पहनने से हमारे द्वारा हुए गये पाप से भी मुक्ति मिलती है | दो मुखी रुद्राक्षपहनने के कुछ नियम होते है इसे उन्ही नियमानुसार पहनना चाहिए|
इसलिए ramramji.co लाए आपके लिए गुणकारी दो मुखी रुद्राक्ष जिसे पहनते ही आपके कार्यो में बढ़ोतरी होने लगेगी , मान-सम्मान बढ़ जाएगा और जीवन में खुशियों की लहर आ जाएगी |इसके धारक का क्षेत्र में सम्मान बढ़ता है, रूप, सौंदर्य शक्ति की वृद्धि करता है | पति पत्नी के आपसी मतभेदों को कम करके ग्रहस्थ सुख की बढ़ोतरी करता है | इसके धारण से भूत, प्रेत की बाधा भी दूर होती है और सभी प्रकार की इच्छाएँ धीरे- धीरे पूर्ण होने की ओर बढ़ने लगती हैं | दो मुखी रुद्राक्ष का धारक महाशिवपुराण के अनुसार ब्राह्मण हत्या एवं गौ हत्या के पाप से भी मुक्त हो सकता है |
ramramji.co से दो मुखी रुद्राक्ष जल्द ही मंगाए और इसके अद्भुत शक्तियों से अपनी जीवन की परेशानियो का निवारण करिए | इस रुद्राक्ष को अपने जीवन मे लाते ही देखिए इसकी अद्भुत प्रभाव से अपने जीवन में किस तरह खुशियों का आगमन होता हैं|