तीन मुखी रुद्राक्ष ब्रह्माण्ड की तीन दिव्य शक्तियों का वास है | – Ram Ram Ji- A Journey Towards Healing Yourself
Shopping cart
×

Search

तीन मुखी रुद्राक्ष ब्रह्माण्ड की तीन दिव्य शक्तियों का वास है |

तीन मुखी रुद्राक्ष ब्रह्माण्ड की तीन दिव्य शक्तियों का वास है |

तीन मुखी रुद्राक्ष एक बहुत ही अलौकिक  और दिव्य रुद्राक्ष है | जिसमें ब्रह्माण्ड की तीन दिव्य शक्तियों का वास है | जो शक्तिया इस पूरे ब्रह्माण्ड  का संचालन करती है | जिसे हम ब्रह्मा- विष्णु और महेश कहते हैं | इनके  इस अद्भुत रुद्राक्ष को धारण करके आपके मन में पवित्र और शुद्ध विचारो का वास होगा|

 तीन मुखी रुद्राक्ष की शक्तियों गुणों को दैविक माना जाता है | इसमे तीन शक्तियों का वास है इसलिए इसमे पंचत्तव की भी प्रमुखता है | पंचत्त्वो मे सबसे तेज़ अग्नि तत्त्व है | इस रुद्राक्ष में भी अग्नि की प्रमुखता है इसलिए जो भी व्यक्ति इसे धारण करता है उसके चेहरे पर तेज़, विचारों मे शुद्धता और स्थिरता आती है |हमारे शास्त्रो के अनुसार सावन के महीने को तीन मुखी रुद्राक्ष धारण करने के लिए अति उत्तम माना गया है |सावन मास के किसी भी सोमवार को आप इस रुद्राक्ष को धारण कर सकते है इसे पहनते ही जीवन की कृपा आशीर्वाद आप पर बरसने लगेगी और आपके जीवन मे एक अद्भुत ऊर्जा और प्रबल शक्ति का आगमन होता है|

तीन मुखी रुद्राक्ष को धारण करते समय एक बात का ध्यान रखे यदि आपको इसका पूर्ण लाभ चाहिए तो रुद्राक्ष का शुद्ध व बिल्कुल असली होना बहुत अनिवार्य है | आजकल इसकी शुद्धता के बारे  हमे काफ़ी सजग रहना पड़ता है क्योंकि यदि आपने नकली रुद्राक्ष पहना तो आपको इसका कोई भी लाभ नही मिलेगा |इसलिए ramramji.co आपके लिए लाए है

“तीन मुखी रुद्राक्ष “ जिसको  धारण करने से आप स्वयं अपने आप में और आपके जीवन में बदलाव महसूस करेंगे|

मंगल और सूर्य से सम्बंधित दोषों को दूर करने के लिए तीन मुखी रुद्राक्ष धारण किया जाना चाहिए

|जीवन में सफलता प्राप्त करने हेतु व मान-सम्मान प्राप्त करने हेतु तीन मुखी रुद्राक्ष को धारण किया जाना चाहिए |  रुद्राक्ष माला को सिद्ध करने के उपरांत रुद्राक्ष माला की शक्ति 100 गुना अधिक हो जाती है | सिद्ध माला को विधिवत धारण करने से अतिशीघ्र फल की प्राप्ति होती है | इसलिए ramramji.co पर आपको प्राप्त होगा तीन मुखी सिद्ध रुद्राक्ष माला | शीघ्र ही मँगवाए ये तीन मुखी रुद्राक्ष माला औरअपने जीवन को सफल बनाइए|