तीन मुखी रुद्राक्ष एक बहुत ही अलौकिक और दिव्य रुद्राक्ष है | जिसमें ब्रह्माण्ड की तीन दिव्य शक्तियों का वास है | जो शक्तिया इस पूरे ब्रह्माण्ड का संचालन करती है | जिसे हम ब्रह्मा- विष्णु और महेश कहते हैं | इनके इस अद्भुत रुद्राक्ष को धारण करके आपके मन में पवित्र और शुद्ध विचारो का वास होगा|
तीन मुखी रुद्राक्ष की शक्तियों व गुणों को दैविक माना जाता है | इसमे तीन शक्तियों का वास है इसलिए इसमे पंचत्तव की भी प्रमुखता है | पंचत्त्वो मे सबसे तेज़ अग्नि तत्त्व है | इस रुद्राक्ष में भी अग्नि की प्रमुखता है इसलिए जो भी व्यक्ति इसे धारण करता है उसके चेहरे पर तेज़, विचारों मे शुद्धता और स्थिरता आती है |हमारे शास्त्रो के अनुसार सावन के महीने को तीन मुखी रुद्राक्ष धारण करने के लिए अति उत्तम माना गया है |सावन मास के किसी भी सोमवार को आप इस रुद्राक्ष को धारण कर सकते है इसे पहनते ही जीवन की कृपा व आशीर्वाद आप पर बरसने लगेगी और आपके जीवन मे एक अद्भुत ऊर्जा और प्रबल शक्ति का आगमन होता है|
तीन मुखी रुद्राक्ष को धारण करते समय एक बात का ध्यान रखे यदि आपको इसका पूर्ण लाभ चाहिए तो रुद्राक्ष का शुद्ध व बिल्कुल असली होना बहुत अनिवार्य है | आजकल इसकी शुद्धता के बारे हमे काफ़ी सजग रहना पड़ता है क्योंकि यदि आपने नकली रुद्राक्ष पहना तो आपको इसका कोई भी लाभ नही मिलेगा |इसलिए ramramji.co आपके लिए लाए है
“तीन मुखी रुद्राक्ष “ जिसको धारण करने से आप स्वयं अपने आप में और आपके जीवन में बदलाव महसूस करेंगे|
मंगल और सूर्य से सम्बंधित दोषों को दूर करने के लिए तीन मुखी रुद्राक्ष धारण किया जाना चाहिए
|जीवन में सफलता प्राप्त करने हेतु व मान-सम्मान प्राप्त करने हेतु तीन मुखी रुद्राक्ष को धारण किया जाना चाहिए | रुद्राक्ष माला को सिद्ध करने के उपरांत रुद्राक्ष माला की शक्ति 100 गुना अधिक हो जाती है | सिद्ध माला को विधिवत धारण करने से अतिशीघ्र फल की प्राप्ति होती है | इसलिए ramramji.co पर आपको प्राप्त होगा तीन मुखी सिद्ध रुद्राक्ष माला | शीघ्र ही मँगवाए ये तीन मुखी रुद्राक्ष माला औरअपने जीवन को सफल बनाइए|